निजी कर्मचारियों के लिए गुड़ न्यूज़, वेतन में होगी वृद्धि, सितंबर महीने से मिलेगा लाभ, वेरिएबल भुगतान पर बड़ी अपडेट

employees news

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। निजी क्षेत्र में कार्यरत लाखों कर्मचारियों (private Employees) के लिए अच्छी खबर है। दरअसल इनके वेतन में सितम्बर में वृद्धि (salary hike) की जाएगी। कर्मचारियों को बोनस (bonus) के अलावा पदोन्नति (promotion) देने की भी घोषणा की गई। हालांकि यह सभी लाभ कर्मचारियों को सितंबर महीने से उपलब्ध कराए जाएंगे। जुलाई में कर्मचारियों के वेतन वृद्धि के लिए हुई घोषणा में किसी भी तरह के बदलाव की योजना तैयार नहीं की गई है।

दिग्गज सॉफ्टवेयर फॉर्म विप्रो ने कहा है कि वेतन वृद्धि में बदलाव की कोई योजना फिलहाल नहीं है। जुलाई अगस्त महीने में कर्मचारियों को पुराने वेतन के अनुसार ही वेतनका लाभ दिया जाएगा। हालांकि नए वेतन वृद्धि 1 सितंबर से प्रभावी होगी। आईटी प्रमुख ने कहा त्रैमासिक चक्र पूरा किया जा चुका है। बता दें कि इससे पहले रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि विभाग द्वारा अप्रैल-जून तिमाही के लिए कुछ बैंड के कर्मचारियों के परिवर्तनीय भुगतान को रोका जा रहा है। जिस पर आईटी प्रमुख ने कहा कि वेतन वृद्धि पर हमारे पहले के बयान में कोई बदलाव नहीं हुए हैं लेकिन यह कर्मचारियों के लिए 1 सितंबर 2022 से प्रभावी होगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi