त्रिपुरा निकाय चुनाव में भाजपा की बंपर जीत, अगरतला में क्लीन स्वीप, PM ने दी बधाई

अगरतला, डेस्क रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी भाजपा (BJP) को त्रिपुरा से बड़ी और अच्छी खबर आई है। त्रिपुरा में हुए नगरीय निकाय चुनावों (Tripura civic polls) में भाजपा ने 334 में 329 सीटों पर जीत दर्ज कर कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है।  इतना ही नहीं भाजपा ने अगरतला के 51 वार्डों में से सभी पर जीत दर्ज करते हुए क्लीन स्वीप भी किया  है।  अगरतला (Agartala) में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी और सीपीआईएम खाता भी नहीं खोल पाए।

त्रिपुरा निकाय चुनावों में मिली भारी जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने मतदाताओं का माना है और पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई देते हुए लिखा -त्रिपुरा के लोगों ने स्पष्ट संदेश दिया है कि वे सुशासन की राजनीति को प्राथमिकता देते हैं। मैं उन्हें स्पष्ट समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ ,  ये आशीर्वाद हमें त्रिपुरा में प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण के लिए काम करने की अधिक शक्ति प्रदान करते हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....