Gwalior के विकास को मिलेगी नई गति, एलिवेटेड रोड, ISBT सहित करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का होगा भूमिपूजन

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर , अतुल सक्सेना।  ग्वालियर (Gwalior) के लिए गुरुवार 15 सितंबर का दिन यादगार और ऐतिहासिक होने जा रहा है, इस दिन करोड़ों  सौगात (Gwalior will get a gift of crores)  मिलने जा रही है।  इस दिन ग्वालियर की स्वर्ण रेखा नदी पर बहु प्रतीक्षित एलिवेटेड रोड निर्माण की शुरुआत होगी, शहर को एक आधुनिक सुविधाओं वाला बस अड्डा यानि ISBT मिलेगा साथ की 7 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण होगा। ये सभी कार्य 1128 करोड़ की लागत से किये जायेंगे।

ग्वालियर शहर में विकास के नए आयाम के रूप में जुड़ने जा रही एलिवेटेड रोड सहित लगभग 1128 करोड़ रुपये की लागत की 222 किलोमीटर लम्बी 7 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण 15 सितम्बर गुरुवार को होगा। साथ ही ग्वालियर में बनने जा रहे अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) की आधारशिला भी इस दिन रखी जायेगी। इस दिन दोपहर 3:30 बजे यहाँ गोले का मंदिर मुरैना लिंक रोड पर ट्रिपल आईटीएम के सामने स्थित केन्द्रीय दिव्यांगजन खेल परिसर में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी (Union Minister Nitin Gadkari) प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में इन विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे । समारोह में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर तथा केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....