मोबाईल की बैटरी फटने से मासूम गंभीर रूप से घायल

छतरपुर, डेस्क रिपोर्ट। छतरपुर में मोबाईल की बैटरी को चार्ज करना एक मासूम के लिए जानलेवा बना गया, दरअसल मासूम ने चार्जर की बजाए बैटरी में सीधे बिजली के तार लगा दिए, जिससे बैटरी फट गई और मासूम घायल हो गया।

यह भी पढ़ें… सीधी में पत्रकारों को अर्धनग्न करने का मामला- DGP और IG रीवा को नोटिस जारी

जैसे ही मासूम ने बैटरी में बिजली के तार लगाए अचानक बैटरी में ब्लास्ट हो गया, बैटरी फटने से उसकी आंख में गंभीर चोट आई है। वही उसके हाथ में भी चोट लगी है। मामला छतरपुर के नजरबाग का है। बच्चे के पिता इस्तखार खान हादसे के वक़्त मासूम से कुछ दूरी पर ही बैठे थे, उनका  8 साल का बेटा चिंटू खान घर में पड़ी मोबाइल की बैटरी से खेल रहा था। इसी बीच उसने बैटरी चार्ज करने के लिए चार्जर ना लगाकर सीधे बिजली का तार लगा दिया। डायरेक्ट पावर सप्लाई होने के कारण बैटरी में ब्लास्ट हो गया। हादसे के बाद  परिजन बच्चे को लेकर फौरन  छतरपुर जिला अस्पताल लेकर दौड़े, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur