बालाघाट : मासूम का अपहरण, पुलिस की मुस्तैदी ने बचाई जान, बच्चे को थाने के सामने छोड़कर भागे आरोपी

बालाघाट, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के वारासिवनी में 7 साल के मासूम के अपहरण के बाद पुलिस की मुस्तैदी ने मासूम की जान बचा ली, दरअसल दो नकाबपोश बाइक सवारों ने दिनदहाड़े सात वर्षीय बालक का अपहरण कर लिया। घटना की जानकारी लगते ही एक्शन में आते हुए पुलिस ने बालक की फोटो प्रसारित कर दी और नाकाबंदी शुरू कर दी, अपहरणकर्ताओं तक जैसे ही यह फोटो पहुंची तो वह समझ गए कि अब पुलिस से बचना मुमकिन नहीं, इससे घबराकर बदमाशों ने बालाघाट से पांच किमी आगे भरवेली थाने के सामने बालक को छोड़ा और भाग गए। मासूम को सड़क पर रोता देख एक युवक-युवती ने पुलिस को सूचित किया और बालक सही सलामत माता-पिता तक पहुंच गया। पुलिस अब जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

यह भी पढ़ें…. मध्यप्रदेश : एक्शन में CM शिवराज, अलसुबह ली सिंगरौली जिले के अधिकारियों की क्लास

जानकारी अनुसार बच्चे के पिता ईश्वर गौतम पिछले कुछ वर्षों से वार्ड नंबर एक मिश्रा कालोनी में मकान किराए पर लेकर निवास करते हैं। वह प्लाटिंग का काम करते हैं और उनकी पत्नी राशि गौतम ग्राम मंगेझरी में शासकीय शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। रोज की तरह दक्ष गौतम स्कूल से आने के बाद अपने बड़े भाई व मित्रों के साथ रामपायली रोड में खेल रहा था। वहीं पिता अपने काम पर गए हुए थे और मां स्कूल गई हुई थी। तभी अपहरणकर्ताओं ने इस घटना को अंजाम दिया। हालांकि आरोपी कौन है और उन्होंने किस मकसद से घटना को अंजाम दिया, यह पता लगाने में पुलिस जुटी है लेकिन बच्चे के सकुशल वापस मिल जाने से परिवार के खुशी के आँसू नहीं थम रहे है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur