रमजान में बनाएं डार्क चॉकलेट खजूर, चुटकियों में बनने वाली है रेसिपी

लाइफस्टाइल, डेस्क रिपोर्ट। चांद नजर आ चुका है। अब रोजेदार कठिन रोजे (ramadan 2022) रख अल्ला की इबादत में तल्लीन होंगे। रोजे खुलने के बाद खजूर  (Dates) खाने का भी काफी ज्यादा चलन है। दरअसल खजूर में विटामिन बी (Vitamin B) काफी मात्रा में होता है। जो लंबे उपवास के बाद शरीर के मेटाबॉलिज्म (metabolism) को सही रखने के लिए खाया जाता है। खजूर काफी अलग अलग तरह से सेवन में लिए जाते हैं।

खजूर का शेक बनाकर पीने का भी चलन है या खजूर की खीर बनाकर खाई जाती है। जिन्हें खजूर के साथ कुछ नए एक्सपेरिमेंट करने हैं वो डार्क चॉकलेज खजूर बना सकते हैं। जिसमें खजूर के साथ साथ डार्क चॉकलेट के गुण भी मिल जाते हैं। सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा ने खजूर की चॉकलेट बनाने की हेल्दी रेसिपी शेयर की है। जो रोजेदारों को विटामिन बी कॉम्प्लेक्स के साथ साथ प्रोटीन की खुराक भी देगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi