MP News : मुख्यमंत्री शिवराज ने दिया ये अहम सूत्र, जन प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कई बड़ी घोषणाएं

MP News : ‘पांव पांव वाले भैया’ और ‘मामा’ जैसे संबोधनों से मशहूर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक महत्वपूर्ण सूत्र साझा किया है। उन्होने कहा है कि ‘पांव में चक्कर, मुंह में शक्कर, सीने में आग और माथे पे बर्फ’ होनी चाहिए। उनकी लोकप्रियता के पीछे ये सूत्र अहम भूमिका निभाता है। इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि जनता के बीच सीएम शिवराज की छवि एक बेहद सादगीपसंद और ज़मीन से जुड़े हुए नेता की हैं। मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होने इस लंबे काल में लोगों के साथ जो नाता जोड़ा है और आत्मीयता बनाई है, यही उनकी सबसे बड़ी यूएसपी है। इसके पीछे उनका काम करने का तरीका और कुछ खास बातें हैं..जो आज उन्होने नगरीय निकायों के नव-निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण सह-सम्मेलन कार्यक्रम में साझा की। इस अवसर पर उन्होने अध्यक्ष, मेयर, पार्षद सभी का मानदेय और भत्ता दोगुना करने की घोषणा भी की।

सीएम शिवराज ने बताया ये अहम सूत्र

भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में नगरीय निकायों के नव-निर्वाचित जन प्रतिनिधियों की कार्यशाला-सह-सम्मेलन  का शुभारंभ कन्यापूजन व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। यहां सीएम शिवराज ने नवनिर्वाचित जन-प्रतिनिधियों को कुछ ऐसे गुर बताए, जो जनता से संवाद करने में बेहत मदद कर सकते हैं। सीएम ने कहा कि वो बचपन से इस बात का ध्यान रखते हैं कि ‘पांव में चक्कर मतलब सुबह सुबह अपने वार्ड शहर में निकल जाओ और उनसे बात करें। मुंह में शक्कर यानी लोगों के साथ हमेशा सुमधुर व्यवहार करें। सीने में आग का अर्थ है काम करने की तड़प हमेशा होनी चाहिए। अपने कार्यक्षेत्र को सबसे बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए और अंदर हमेशा काम करने की आग जलनी चाहिए। वहीं माथे पर बर्फ का मतलब है कि दिमाग ठंडा रखना।’


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।