UP Weather: 18 जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट, जल्द सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, 24 मई से बारिश और आंधी की चेतावनी, मॉनसून पर अपडेट, जानें IMD पूर्वानुमान

up weather

IMD UP Weather, UP Weather : प्रदेश में मौसम मौसम विभाग द्वारा 26 मई के दौरान तेज आंधी और बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके साथ ही हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर घंटा हो सकती है। रविवार को प्रदेश के दक्षिण हिस्से में लू का प्रकोप जारी रहेगा। 18 जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

लू और हीटवेव की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी के बीच अगले 2 दिन लू के थपेड़े जारी रहेंगे। 2 दिन बारिश की संभावना से इनकार करते हुए गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। कानपुर में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है। वही वाराणसी में भी अधिकतम तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का पूर्वानुमान जताया गया। लखनऊ में तापमान 42 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है। लू और हीटवेव की चेतावनी जारी कर दी गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi