भरे मंच से बोले सीएम शिवराज- लापरवाही और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं, 2 अधिकारियों को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित

राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। इन दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) एक अलग ही रूप में नजर आ रहे हैं। अफसरों को लगातार हिदायत देने के साथ ही भ्रष्टाचार (corrupt) में संलिप्त अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच राजगढ़ और विदिशा के लटेरी तहसील में ओला प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे। सीएम शिवराज ने अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspend) कर दिया।

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओला प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए लटेरी गांव पहुंचे थे। इस बार फसल के नुकसान का जायजा लेने के साथ उन्होंने किसानों से चर्चा शुरू की। किसानों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि आपका मुख्यमंत्री जीवित है। फसल के एक-एक नुकसान की भरपाई की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi