देश में 24 घंटे में 1,59,632 नए मामले, PM Modi ने बुलाई बड़ी बैठक, हो सकता है अहम फैसला

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश में Corona के बढ़ते मामले के बीच अब केंद्र सरकार की चिंता बढ़ गई है। दरअसल बीते 24 घंटे में देश में करीब 1,60,000 नए मामले सामने आए हैं। जिसको देखते हुए Corona के तेजी से बढ़ते मामले के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा की समीक्षा के लिए बुलाई गई मीटिंग मैं बढ़ते मामले के साथ वर्तमान स्थिति पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा इस मीटिंग में ICMR और स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी के आदेश अनुसार आगे की रणनीति और कार्य योजना तैयार की जाएगी।

4:30 बजे से शुरू हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) कुछ बड़े आदेश भी दे सकते हैं। बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामले के बीच राज्य में कई कदम उठाए गए हैं। कई राज्यों द्वारा स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया गया। सिनेमाघर, शादी को लेकर ने प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। वहीं केंद्र सरकार द्वारा भी लगातार Corona टीकाकरण सहित प्रतिबंध को लेकर नई गाइडलाइन जारी की जा रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi