यूनियन बैंक मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और रिकवरी एजेंट के खिलाफ कोर्ट पहुंचा मामला

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने मंडला में पदस्थ यूनियन बैंक आफ इंडिया के मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर व रिकवरी एजेंट के खिलाफ 4 व्यक्तियों के जमा 14 लाख 74 हजार रुपए का दुरुपयोग कर गबन करने के मामले में जांच के बाद शुक्रवार 7 जनवरी को मंडला न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया गया। ईओडब्ल्यू  ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत राघवेन्द्र प्रताप सिंह शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मंडला, सहायक प्रबंधक मुकेश अलडक, रिकवरी एजेंट दुर्गेश बिसेन आवेदक सतीश पटेल निवासी घंसौर जिला सिवनी के खिलाफ 25.08.2020 को अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई।

यह भी पढ़े.. नया साल मनाना पड़ा महंगा, घूमकर जब लौटे तो निकले संक्रमित

ईओडब्ल्यू जबलपुर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि इस मामले की विवेचना मेें पाया गया है कि दोनों आरोपी अधिकारियों के द्वारा रिकवरी एजेंट दुर्गेश बिसेन के साथ मिलीभगत कर आवेदक सतीश पटेल का 4,90,000 रुपए, जगन्नाथ यादव के 1,45,000 रुपए, गया सिंह/गुडडा सिंह के 3,90,000 रुपए एवं पदम सिंह पटेल के 4,49,000 रुपए कुल 14,74,000 रुपए का दुरुपयोग कर गबन किया गया है, आरोपी अधिकारियों के विरुद्ध यूनियन बैंक ऑफ इंडिया केंद्रीय कार्यालय सतर्कता मुंबई से अभियोजन की स्वीकृति प्राप्त की गई जिसके बाद शुक्रवार 7 जनवरी को तीनों आरोपीयों के विरुद्ध विशेष न्यायालय मंडला में प्रस्तुत किया गया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur