दतिया : किसान ने साहूकार के कर्ज से बचने के लिए की आत्महत्या

Amit Sengar
Published on -
Two employees engaged in assembly duty died

दतिया, सतेंद्र रावत। केंद्र सरकार एवं मध्य प्रदेश की सरकार किसान हितैषी होने का दावा पेश कर रही हो। लेकिन किसानों की हालत मैं कोई सुधार दिखाई नहीं दे रहा है लगातार किसान कर्ज से दबा हुआ है और इसमें किसान आत्महत्या करने को भी मजबूर है ऐसा ही एक मामला आज दतिया (datia) के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम जोनिया का आया है जिसमें जोनिया के ईश्वरी पटवा नाम की किसान ने साहूकार के कर्ज से बचने के लिए अपने घर के पंखे पर टंगकर जान दे दी।

यह भी पढ़े…MP Transfer : IPS अधिकारी का तबादला, मिली नई पदस्थापना, देखें सूची

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”