बेन स्टोक्स ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- टी-20 क्रिकेट कुछ लोगों के लिए बना गया पेशा

खेल, डेस्क रिपोर्ट। अभी हाल ही में वन-डे क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा “कुछ लोगों के लिए टी20 क्रिकेट एक व्यवसाय बन गया है। वहीं, टेस्ट ही असली क्रिकेट है। सिर्फ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को ध्यान में रखा जाता है। क्रिकेट की दुनिया की शीर्ष टीमों को ही टेस्ट खेलना चाहिए।”

बेन स्टोक्स का ये बयान उस दौर में आया हैं, जहां टीमों के बेहद ही व्यस्त शेड्यूल के चलते एकदिवसीय क्रिकेट को खत्म करने की मांग तेज हो रही है। दरअसल, अभी कुछ दिन पहले भारत के पूर्व खिलाड़ी और हेड कोच ने कहा था कि सीमित ओवरों के मैचों के माध्यम से क्रिकेट को व्यापक रूप से फैलाया जा सकता है। लेकिन स्टोक्स इससे सहमत नहीं हैं। हालांकि, रवि शास्त्री की राय कुछ हद तक सही भी है। दरअसल, पूरी दुनिया में फ्रेंचाइजी क्रिकेट बढ़ रहा है। खिलाड़ी फ्रेंचाइजी क्रिकेट से मिल रहे बेशुमार पैसे के आगे अपनी राष्ट्रिय टीम तक को छोड़ देते हैं।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj