उज्जैन: एडवांस फीचर्स से लैस होगी महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था, कलेक्टर ने दिया आदेश

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। महाकाल मंदिर में विस्तारीकरण का काम चल रहा है। इसी के तहत सुरक्षा के लिए जल्दी बैग स्केनर मशीन, हेड काउंटिंग मशीन और नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने वाले हैं। बुधवार को कलेक्टर ने निर्माण कार्यों की समीक्षा के लिए एक बैठक आयोजित की। बैठक में धीमी गति से हो रहे काम को देखते हुए कलेक्टर ने नाराजगी भी जताई और 15 सितंबर तक फेज 1 का काम पूरा करने के निर्देश दिए।

परिसर में बनाए गए नए कॉरिडोर फैसिलिटी सेंटर 1 और 2 तथा अंदरूनी हिस्से की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरा और एडवांस सिक्योरिटी फीचर को योजना में शामिल करने के निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए हैं। बैठक में यह भी तय किया गया कि सीसीटीवी कैमरे कहां लगाए जाने हैं। इससे पहले 180 बुलेट कैमरा कॉरिडोर में फिट किए जा चुके हैं। मंदिर परिसर के अलावा बेगमबाग तिराहा, गुदरी चौराहा, त्रिवेणी संग्रहालय, हरिफाटक पुल और चारधाम पार्किंग के पास भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।