कमलनाथ ने लिखा शिवराज को पत्र, बेरोजगार युवाओं के लिए की यह मांग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) को पत्र लिखा है। पत्र में इंदौर में चल रहे मध्य प्रदेश भर्ती सत्याग्रह का उल्लेख किया गया है और मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि युवाओं के प्रति सरकार असंवेदनशील रवैया छोड़कर प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के हित में शीघ्र निर्णय लें।

इंदौर में इन दिनों युवा सड़क पर हैं और रोजगार की मांग कर रहे हैं। उनके द्वारा 27 सितंबर से क्रमिक अनशन भी प्रारंभ कर दिया गया है और प्रतिदिन 5 युवा अनशन कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार के द्वारा के लंबे समय से सरकारी नौकरी में भर्ती नहीं की जा रही है जिसके चलते युवाओं के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। इसी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है और पत्र में इंदौर में चल रहे भर्ती सत्याग्रह का उल्लेख किया गया है। कमलनाथ ने पत्र में लिखा है कि सरकार ने इस पूरे मसले पर युवाओं से बातचीत करने के लिए कोई प्रतिनिधि नहीं भेजा और ना ही कोई संवाद किया। सरकार का यह रवैया बेरोजगारों के प्रति स्वीकार योग्य नहीं है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।