असम के सीएम (CM) की पत्नी ने किया दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर केस

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आम आदमी पार्टी (aap) की मुसीबतें कम होती नही देख रही। दरअसल दिल्ली के नेता मनीष सिसोदिया ने 4 जून को एक प्रेस कॉन्फेंस बुलाई और उसमे asam सरकार पर यह आरोप लगाया था कि “कोरोना महामारी के दौरान 2020 में मुख्यमंत्री की पत्नी और बेटों की कंपनी को पीपीई किट बाजार से अधिक कीमत पर खरीदने का ऑर्डर दिया था”।

रिंकी भूइयां सरमा के वकील पदमाधर नायक के अनुसार “केस बुधवार तक लिस्ट होने की उम्मीद है”। वहीँ हेमंत बिस्वा सरमा ने आप (aap) नेता की ओर से यह आरोप लगाए जाने पर कहा, कि “वह लीगल ऐक्शन लेंगे”। साथ ही अपने पक्ष को रखते हुए असम के मुख्यमंत्री बिस्वा का कहना है, कि ”जब पूरा देश 100 साल में सबसे खराब महामारी का सामना कर रहा था। उस समय असम के पास राहत के नाम पर कोई पीपीई (PPE) किट नही था। तन रिंकी बिस्वा ने आगे आने का साहस किया और लगभग 1500 पीपीई (PPE) किट्स सरकार को donate किए, जिसका एक भी पैसा उसने नहीं लिया।”


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya