दहेज कुप्रथा पर राजधानी के युवाओं ने बनाई फिल्म, स्क्रीनिंग शनिवार को

भोपाल, रवि नाथानी। दहेज लेना देना कानूनी रूप से अपराध है, लेकिन अब भी ये कुप्रथा समाप्त नहीं हुई है। बल्कि जैसे जैसे हम आगे बढ़ते जा रहे हैं, शादियों में दिखावा और दहेज बढ़ने लगा है। इसी सामाजिक बुराई को दूर करने और इसके प्रति जागरूक करने के लिए भोपाल के युवा कलाकार सामने आए हैं। बैरागढ़ के कलाकारों द्वारा इस विषय पर एक फिल्म बनाई गई है जिसकी स्क्रीनिंग शनिवार को है।

संत हिरदाराम नगर के युवा सिंधी कलाकार और अभिनेता मोहित शेवानी इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि दहेज न देने पर कैसे एक बहू को उसके ससुराल वाले परेशान करते हैं। इसमें कॉमेडी का तड़का डाला गया है और रोचक तरीके से लोगों को दहेज जैसी कुप्रथा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया है। फिल्म ‘वेडिंग बेल्स सीजन-2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग शनिवार को होगी। यह फिल्म नंदवानी सभागार साधु वासवानी स्कूल में शाम 6 बजे दिखाई जाएगी।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।