शिक्षक अपहरण मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

Shashank Baranwal
Published on -
Niwari News

Niwari News: मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर शिक्षक अपहरण कांड का खुलासा किया है। अपहरण का मामला पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र का 16 अक्टूबर 2023 का है। मामले में यूपी के पूर्व डकैत धन सिंह ढीमर के सदस्य शामिल है।

ये है पूरा मामला

मामले का खुलासा करते हुए निवाड़ी पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने बताया कि 16 अक्टूबर 2023 को सुबह करीब 7 बजे निवाड़ी जिले से दो शिक्षक उत्तर प्रदेश के पूराकला पढ़ाने जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में ही बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया था और उन्हें जंगल में ले गये थे। हालांकि दोनों शिक्षकों को ग्रामीणों की मदद से छुड़ा लिया गया था। शिकायत के बाद मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। जांच के बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जाने माने पूर्व डकैत धन सिंह ढीमर के दो सदस्य धर्मेंद्र ढीमर व अरविंद ढीमर निवासी झांसी को गिरफ्तार किया है। बहरहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Continue Reading

About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है– खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो मैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।