क्षमताएं बढ़ाने के मौके देती है सोलो ट्रिप, जानें कैसे

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। यात्रा करना वाकई काफी ज्यादा रोमांचक भरा होता है वहीं अधिकतर लोग दोस्तों और परिवार के साथ घूमने जाने का प्लान बनाते हैं लेकिन क्या आप कभी अकले घूमने के लिए गए हैं? सोलो ट्रिप (Solo trip) अपने आप में ही एक एडवेंचर्स और अनोखा अनुभव है, क्योंकि आप न सिर्फ किसी नई जगह को एक्सप्लोर कर रहे होते हैं बल्कि खुद को समझने का भी मौका मिलता है। ये सबसे बेहतरीन समय होता है जब आप सिर्फ अपने साथ वक्त बिता रहे होते हैं। ऐसे में पिछले कुछ सालों में महिलाओं के सोलो ट्रिप में इजाफा हुआ है।

लर्निंग्स के लिए
सोलो ट्रैवलिंग नॉलेज व लर्निंग्स देती है। दरअसल, जैसे ही आप अकेले कहीं घूमने जाते हैं तो आप खुद से जानकारियां जुटाने लगते हैं। आप टैक्सी ड्राइवर से लेकर स्थानीय लोगों तक हर किसी से बात करते हैं। इससे नई-नई जानकारियां मिलती हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”