33वी शादी करने जा रही लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने धरदबोचा, 32 लोगों को दे चुकी थी धोखा

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के जबलपुर (jabalpur) से एक लुटेरी दुल्हन (robber bride) का मामला सामने निकलकर आ रहा है जहां एक महिला के लिए शादी सात जन्मों का बंधन नहीं बल्कि 7 दिन का बंधन होता है। और वह शादी के आठवें दिन तो सारा घर का माल (पैसे-जेवर) समेट कर भाग जाती है। खास बात यह है कि जितनी उम्र की यह महिला उतनी ही शादी कर चुकी है। बताया जा रहा है कि एमपी के नर्मदापुरम में 1 तो राजस्थान में 31 शादियां कर चुकी है। वह जब 33वीं शादी करना चाहती उससे पहले ही राजस्थान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़े…MP नगरीय निकाय चुनावों को लेकर बड़ी अपडेट, शिवराज सरकार ने बदला यह फैसला! अब ऐसे होगा महापौर का चुनाव

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”