मप्र पंचायत चुनाव: इसी महीने तारीखों का ऐलान संभव! आरक्षण का काम भी जल्द, ये निर्देश जारी

पंचायत चुनावों

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। उपचुनाव के बाद अब मप्र पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। संभावना जताई जा रही है नवंबर में कभी भी आचार संहिता (Code of conduct) लग सकती है और दिसंबर में मतदान कराए जा सकते है। इसी कड़ी में आज सोमवार राज्‍य निर्वाचन आयोग ने विशेष बैठक बुलाई है, जिसमें वोटिंग के लिए सेक्टर और जोनल अधिकारियों की नियुक्ति, विशेष कार्यपालिक दंडाधिकारी की शक्तियां  और मतदान केंद्रों की जगह बदलने को लेकर प्रस्‍ताव पर चर्चा की जाएगी। वही अगले सप्ताह यानि 12 नवंबर को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण की प्रक्रिया भी हो सकती है।

MP College: उच्च शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, 20 लाख छात्रों को भेजे जाएंगे SMS

दरअसल, इस बार पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election 2021)  तीन चरणों में कराए जाएंगे।इसके लिए जिले वार अधिकारियों कर्मचारियों की नियुक्ति का सिलसिला जारी है। वही कलेक्टरों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश जारी किए जा चुके है। जिला पंचायत और जनपद पंचायत के चुनाव ईवीएम (EVM) और सरपंच व पंच के चुनाव मत पत्रों से किए जाएंगे। सभी जिला कलेक्‍टरों (Collectors) से मार्च 2022 तक रिक्त पंचायतों के स्थानों की जानकारी ले ली गई है। इसके तहत सभी विभागों को जिले में 4 साल की अवध‍ि में 3 वर्ष से एक स्थान पर पदस्थ अधिकारियों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)