Gwalior News : रेल रोकने जा रहे किसान नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रेल रोकने जा रहे (Rail Stop Movement)किसान नेताओं (Farmers Leaders) को पुलिस (Gwalior Police) ने स्टेशन पहुँचने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। मौके पर पहुंचे प्रशानिक और पुलिस अधिकारियों ने कहा कि रेल रोकने या रेलवे स्टेशन पर किसी भी तरह का व्यवधान पैदा करने की अनुमति किसी को नहीं दी सकती।

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन (Farmers Protest) का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) ने आज 18 अक्टूबर को देश भर में रेल रोकने की घोषणा की है।  रेल रोको आंदोलन की घोषणा के अंतर्गत ग्वालियर (Gwalior News) में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता फूलबाग चौराहे पर इकठ्ठा हुए और रेलवे स्टेशन की तरफ जाने लगे।  लेकिन वे ऐसा कर पाते उससे पहले ही फूलबाग चौराहे पर मौजूद पुलिस फ़ोर्स ने उन्हें वहीं रोक लिया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....