नकुलनाथ के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कांग्रेस को बताया अंग्रेजों की पार्टी

Avatar
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय जनता पार्टी ने सांसद नकुलनाथ के बयान पर तंज कसा है दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ से पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वोट डालने का काम जनता का है और बीजेपी हार रही है ऐसे में वह कांग्रेस पर आरोप लगा रही है, दरअसल पंचायत चुनाव के तीसरे और आखरी चरण में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निज ग्राम जैत पहुंचकर मतदान किया था, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वोट नहीं डाला। सीएम शिवराज सिंह ने इसे जनता का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सभाओं में जाकर कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे हैं, लेकिन खुद ने ही वोट नहीं डाला। इस मुद्दे पर जब नकुलनाथ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा वोट देना जनता का काम है।

यह भी पढ़ें… इटारसी में जयपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस के दो डिब्बों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस टीम पहुंची

नकुलनाथ के इस बयान पर अब फिर भाजपा ने हमला बोला है, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हितेश बाजपेई और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने ट्वीट किया है हितेश बाजपेई ने लिखा है कि यानि कि छोटे नाथ तो “राजा” हैं और मध्यप्रदेश के नागरिक “रियाया” हैं! घोर सामंती परिवार है भाई! जमीन पर तो पैर ही नही हैं, वही सुरेन्द्र शर्मा ने ट्वीट किया है कि वोट डालना अगर जनता का काम है तो राज करना तुम्हारा काम है, कांग्रेस अंग्रेजों की बनाई पार्टी है और यही वजह है कि इनके नेताओं के दिमाग में अभी भी अंग्रेजों की मानसिकता भरी है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur