कर्मचारी शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, होगा 3 महीने के वेतन का भुगतान, वित्त विभाग से अनुमति लेना होगा अनिवार्य, खाते में आएंगे 50 हजार तक रुपए

Teachers Salary : राज्य के शिक्षा कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है।। दरअसल 3 महीने से वेतन नहीं मिलने के साथ ही इस बार भी वेतन मिलने में उन्हें देरी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल कोष एवं लेखा द्वारा लोक शिक्षण संचालनालय के निर्णय को मानने से इंकार कर दिया गया है। ऐसे में प्रदेश के शिक्षकों को वेतन के लिए थोड़ा इंतजार और करना पड़ सकता है।

नवंबर से वेतन का भुगतान नहीं

दरअसल मध्यप्रदेश में अक्टूबर 2022 में तबादला होने के बाद सीएम राइज स्कूल में पदस्थ किए गए 15 हजार शिक्षकों को नवंबर से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। तबादला करते हुए उन्हें शहरी क्षेत्रों के स्कूल और सीएम राइज स्कूल में पदस्थापना सौंप दी गई। हालांकि उस वक्त यह नहीं देखा गया कि संबंधित स्कूल में पद खाली है या नहीं। ऐसे में शिक्षक अतिशेष हो गए हैं। यही कारण है कि शिक्षकों को वेतन मिलने में देरी का सामना करना पड़ रहा है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi