MP की 394 स्वास्थ्य संस्थाओं को मिलेगा ये अवार्ड, सीएम शिवराज 55 करोड़ रुपये भी देंगे

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP News) की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर और उच्च गुणवत्ता वाली बनाने के उद्देश्य से लागू काया-कल्प कार्य योजना के तहत हर साल सरकार उन स्वास्थ्य संस्थाओं का चयन करती है जो अच्छी सेवाएं मुहैया कराती हैं। ऐसी संस्थाओं को हर साल सरकार काया-कल्प अवार्ड देती है। इस बार भी 394 स्वास्थ्य संस्थाओं को काया कल्प अवार्ड (Kaya Kalp Award to health institutions of MP) के लिए चुना गया है।

स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार को देखते हुए वर्ष 2021-22 में प्रदेश की 394 स्वास्थ्य संस्थाओं को काया-कल्प अवार्ड दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 8 अगस्त को कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में चयनित स्वास्थ्य संस्थाओं को काया-कल्प अवार्ड प्रदान करेंगे और मिशन सेहत में 55 करोड़ रुपये की राशि शासकीय संस्थाओं के प्रभारियों को सिंगल क्लिक से वितरित भी करेंगे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....