मिलादुन्नबी-बुरहानपुर में अदा की नदी किनारे विशेष नमाज, एक साथ झुके हजारों सर, देखें वीडियो

बुरहानपुर,शेख रईस। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर (Burhanpur) में मुस्लिम धर्म के पैगंबर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्ललाहो अलैव वसल्लम की यौमे पैदाईश के मौके पर जिलेभर में जश्न का माहौल रहा।

नदी किनारे अदा हुई विशेष नमाज
बुरहानपुर में वर्षों पुरानी परंपरा के तहत हजरत शाह की दरगाह के उर्स के मौके पर हर साल मिलादुन्नबी पर्व पर मगरिब की नमाज अदा की जाती है इसी कड़ी में आज भी मगरिब की नमाज शाही इमाम इकराम उल्ला बुखारी साहब ने अदा कराई जहा हजारों लोगों के उनकी इमामत में अदा की। इसके बाद इमाम साहब द्वारा सामूहिक रूप से देश प्रदेश में अमन सुकून की दुआ की गई।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”