भोपाल : पालतू डॉग की अनोखी सर्जरी, ढाई घंटे के आपरेशन में पेट से निकाली 4 किलो की गठान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल में पशु चिकित्सकों की टीम ने ऐसा कमाल कर दिखाया है कि सुनने वाले दिल से उन्हे दुआ दे रहे है। दरअसल भोपाल में एक पालतू कुत्ते के बीमार होने का अनोखा मामला सामने आया है। इस पालतू डॉग के पेट में तिल्ली का आकार बढ़ गया और वह भी इतना की कुत्ते के बचने की उम्मीद न के बराबर हो गई, इस पालतू पेट ने खाना-पीना चलना-फिरना छोड़ दिया।  डीजे नाम के इस डॉग का मालिक इसे कई पशु चिकित्सकों को दिखाने के बाद ऐसे वेटनरी डाक्टर्स के पास पहुंचा जिन्होंने रिस्क लेते हुए न सिर्फ डीजे को मौत को मुँह से निकाला बल्कि इस मामलें में भोपाल में इतिहास रच दिया। चार डॉक्टरों की टीम ने ढाई घंटे ऑपरेशन के बाद करीब पौने चार किलो की तिल्ली डीजे के पेट से निकाली। इस पूरे मामलें का एक सुखद पहलू एक और भी है कि डॉक्टरों ने सर्जरी के लिए कोई फीस नहीं ली। आमतौर पर ऐसी सर्जरी में 25 से 30 हजार रुपए तक खर्च आता है।

पशु चिकित्सक डॉ एच एल साहू 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur