कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, सेवानिवृत्ति आयु में 3 वर्ष की वृद्धि संभव, बढ़कर हो सकते हैं 70 वर्ष, कमेटी का गठन, मिलेगा लाभ

employees

Employees Retirement Age : कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल देश में सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाए जाने को लेकर मांग तेज हो गई है। दरअसल विश्व के कई देश सेवानिवृत्ति आयु में वृद्धि कर रहे हैं। इसी बीच कई राज्यों में सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाए जाने की तैयारी की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा 62 वर्ष की सेवानिवृत्ति आयु को 70 वर्ष करने की तैयारी की गई थी। जिसके लिए 7 सदस्यीय टीम द्वारा रिपोर्ट की मांग की गई है।

सेवानिवृत्ति आयु को 70 वर्ष तक करने का निर्णय

यूपी में शासन के प्रस्ताव को लेकर डोकरी के संगठन का विरोध शुरू हो गया है। पीएमएस की तरफ से महानिदेशक को चिट्ठी लिखी गई है। जिसमें आर पार की लड़ाई की चेतावनी दी गई है। बता दे कि शासन की मंशा के अनुसार 62 वर्ष की सेवानिवृत्ति आयु को 70 वर्ष तक करने का निर्णय लिया गया। हालांकि इस मामले में हाई लेवल कमिटी के सदस्य को बढ़ाने पर अपनी टिप्पणी देंगे। हालांकि हाई लेवल कमिटी के सदस्यों का मानना है कि सेवानिवृत्ति आयु को नहीं बढ़ानी चाहिए। 7 सदस्यीय हाई लेवल कमिटी द्वारा मंगलवार को बैठक में महानिदेशक को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi