MP News : लापरवाही पर बड़ा एक्शन, आरक्षक सहित तीन अधिकारी निलंबित, कई को नोटिस जारी

MP news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MP पंचायत चुनाव (MP Panchayat Chunav) प्रथम चरण मतदान के बाद बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान लापरवाही अनुशासनहीनता बरतने वाले कर्मचारियों(MP Employees)  पर निलंबन (suspend) सहित नोटिस (Notice) की कार्रवाई की गई है। ऐसे कई मामले अब तक देखे जा चुके। इसी बीच एक बड़ी कार्रवाई टीकमगढ़ में गई है। जहां पुलिस अधीक्षक ने कई अनुशासन इन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया। जिससे हड़कंप मचा हुआ है।

बता दें कि मतदान से पहले तैयारी सुनिश्चित कर ली गई थी। जिसमें पुलिसकर्मी की ड्यूटी निर्धारित की गई थी। हालांकि ऐसे में दो आरक्षक मतदान केंद्र पर नहीं पहुंचे थे। जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उन्हें पुलिस लाइन अटैच किया गया है। इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी प्रशांत खरे ने बताया कि चंदेरा थाने में पदस्थ आरक्षक केपी दांगी की मां सावित्री दांगी सरपंच पद का चुनाव लड़ रही हैं। जिसके चलते आरक्षक मतदान वाले दिन चुनावी ड्यूटी से नदारद रहे थे। इसलिए उन पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi