कर्मचारी-मजदूरों के लिए अच्छी खबर, वेतन में 6000 रूपए तक की मासिक वृद्धि, खाते में बढ़ेगी राशि

pm awas amount

गंगतोक, डेस्क रिपोर्ट। एक बार फिर से मजदूर (Labourers)को बड़ी राहत मिलेगी। दरअसल सरकार ने न्यूनतम वेतन दर से संशोधन (revision of minimum wage rate) प्रस्ताव संबंधी अधिसूचना (Notification) जारी की है। इसके साथ ही संशोधित वेतन दर (Employees revised pay rate) में अब सभी वर्गों के लिए वेतन दर तय की जाएगी। वहीं इसमें भारी वृद्धि देखने की भी संभावना जाहिर की गई है।

अब अनस्किल्ड की वर्तमान दैनिक मजदूरी 300 रूपए से बढ़ाकर 500 रूपए प्रति दिन किया जाएगा। इसके अलावा सेमी स्किल्ड वर्कर की वर्तमान देख मजदूरी 320 रूपए से बढ़ाकर 500 रुपए करना तय किया गया जबकि स्किल्ड वर्कर के वर्तमान मजदूरी दर 335 से बढ़कर 525 रूपए होने की संभावना जाहिर की गई है। इसके अलावा राज्य सरकार ने हाईली स्किल्ड वर्कर के लिए वर्तमान मजदूरी दर 365 से बढ़ाकर 565 रूपए करने का निर्णय लिया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi