सूदखोरों से परेशान पति लापता, पुलिस नहीं कर रही मदद, पत्नी ने दी सामूहिक आत्महत्या की चेतावनी

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। सूदखोरों के कारण भोपाल में एक परिवार द्वारा आत्महत्या किये जाने के बाद ग्वालियर में  भी सूदखोरों के आतंक का मामला सामने आया है पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही। यहाँ कर्जदारों की मारपीट, उनके द्वारा अपमानित करने और गंदी गालियां देने के कारण उनका परिवार परेशानी में है। घर का मुखिया लगभग डेढ़ साल से लापता है। सूदखोर घर की महिलाओं के साथ मारपीट करते हैं। पीड़ितों के मुताबिक वे पुलिस के हर बड़े अधिकारी के पास हो आये हैं डीजीपी को भी शिकायती पत्र भेजा है। मुख्यमंत्री को भी मेल भेजा है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा। परिजनों ने कार्रवाई नहीं होने पर सामूहिक आत्महत्या की चेतावनी दी है।

सूदखोरों से परेशान पति लापता, पुलिस नहीं कर रही मदद, पत्नी ने दी सामूहिक आत्महत्या की चेतावनीसूदखोरों से परेशान पति लापता, पुलिस नहीं कर रही मदद, पत्नी ने दी सामूहिक आत्महत्या की चेतावनी


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....