Online Loan App के चक्कर में फंसा मुरैना का युवक, उसकी पत्नी के न्यूड एडिट वीडियो रिश्तेदारों को भेजे

Avatar
Published on -

मुरैना, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश मे इन दिनों एक के बाद एक मामलें मोबाइल एप से लोन लेने के बाद प्रताड़ित करन के सामने आ रहे है हालांकि इन मामलों को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा गूगल को चेतावनी दे चुके है वही इंदौर क्राइम ब्रांच ने भी गूगल को लगभग 88 लोन एप हटाने का पत्र जारी किया है, फिलहाल इंदौर में पूरे परिवार के इसी लोन एप से लोन लेने के बाद प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया था अब ताज़ा मामला मुरैना का है, मुरैना जिले के महावीरपुरा में  मोबाइल लोन एप ‘सागा पॉकेट’ एप्लिकेशन के चक्रव्यूह में फंसकर पति-पत्नी पिछले 10 दिन से परेशान हैं। एप संचालक ने पत्नी के एडिट न्यूड वीडियो पति की फोन लिस्ट में सभी को सेंड कर दिए है।

यह भी पढ़ें… Online Loan App की जांच के आदेश, गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा बोले – गाइड लाइन के उल्लंघन पर होगी जेल

पति ने बताया कि उनके मोबाइल पर लोन के लिए मैसेज आया। उन्होंने लिंक को क्लिक किया, इसके बाद वे लगातार लोन एप के जाल में फंसते चले गए। उन्हें जबरन 2750 रुपए का लोन दे दिया गया और बदले में पांच हजार की मांग की जा रही है और न दे पाने की स्थिति में एप वालों ने युवक की पत्नी की फोटो एडिट करके उसे न्यूड वीडियो के साथ जोड़कर उनके रिश्तेदारों को भेजना शुरू कर दिया। मोबाइल में जितने भी कॉन्टैक्ट नंबर है, उन सभी को फेक न्यूड वीडियो भेजा गया, इस घटना से पूरा परिवार बेहद आहत है। 

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur