यात्री कृपया ध्यान दें! आज से MP से चलेगी यह स्पेशल ट्रेनें, रतलाम-इंदौर समेत इन जिलों को लाभ, देखें रूट-शेड्यूल, भारत गौरव पर्यटक ट्रेन पर अपडेट

Indian railways

MP Railway News : मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। पश्चिम रेलवे ने विगत दिनों इंदौर से भिवानी, महू- दानापुर, इंदौर-पुणे और इंदौर-कटरा ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन शुरू करने की घोषणा की थी। इसमें से दो स्पेशल ट्रेन महू-दानापुर और इंदौर-भिवानी आज सोमवार से शुरू होने जा रही है। महू-दानापुर स्पेशल ट्रेन दोपहर 2:50 बजे महू से चलेगी और इंदौर से 3:25 पर निकल कर अगले दिन दोपहर 4:15 बजे दानापुर पहुंचेगी। इंदौर से भिवानी के लिए ट्रेन सप्ताह में 2 बार चलेगी और सोमवार और शुक्रवार को इंदौर से उपलब्ध होगी। इंदौर से शाम 7:20 निकलकर ये अगले दिन दोपहर 1:00 बजे के आसपास भिवानी पहुंचेगीइसके शेड्यूल और रूट की पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

सोमवार-मंगलवार को शुरू होंगी ये गाड़ियां, ऐसा रहेगा रूट-शेड्यूल

  1. गाड़ी संख्या 01040 दानापुर-पुणे स्पेशल आज 15 मई दानापुर स्टेशन से सुबह 6:30 बजे रवाना होगी। यह गाड़ी देर रात 1:40 बजे इटारसी आएगी और पांच मिनट बाद रवाना होकर शाम 5:35 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। कुल 22 कोच की यह स्पेशल ट्रेन आते-जाते वक्त दोनों दिशाओं में एमपी के खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना आदि स्टेशनों पर रुकेगी।
  2. गाड़ी संख्या 09341 डा. आंबेडकर नगर–दानापुर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 15 मई से 26 जून तक डा. आंबेडकर नगर से प्रति सोमवार दोपहर 2:50 बजे चलकर इंदौर (3:20/3:25), देवास (4:05/4:07), उज्जैन (4:55/5:15), मक्सी (5:50/5:52) होते हुए प्रति मंगलवार को शाम 4:15 बजे दानापुर पहुंचेगी।
  3. गाडी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 15 मई को दानापुर स्टेशन से 14:00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सतना 00:15 बजे, कटनी 02:20 बजे, जबलपुर 04:00 बजे, पिपरिया 06:08 बजे, इटारसी 07:50 बजे और मंगलवार को 23:50 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचेेगी। ट्रेन में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय-सह-तृतीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, एवं 02 एसएलआर सहित कुल 24 कोच रहेंगे।
  4. गाड़ी संख्या 09325 इंदौर–भिवानी द्विसाप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 15 मई से 30 जून तक प्रति सोमवार व शुक्रवार को इंदौर से शाम 7:20 बजे चलकर रेल मंडल के फतेहाबाद चंद्रावतीगंज (7:.54/7:56), बड़नगर (8:13/8:15), रतलाम (9:25/9:30), मंदसौर (10:33/10:35), नीमच (11:16/11:18) व चित्तौड़गढ़ (1:00/1:05) होते हुए प्रति मंगलवार व शनिवार दोपहर 1:05 बजे भिवानी पहुंचेगी।
  5. गाड़ी संख्या 09342 दानापुर–डा. आंबेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस 16 मई से 27 जून तक दानापुर से प्रति मंगलवार शाम 6:45 बजे चलकर रेल मंडल के मक्सी (3:28/3:30), उज्जैन (4:10/4:30) व देवास (5:10/5:12) व इंदौर (6:00/6:05) होते हुए प्रति बुधवार शाम 6:45 बजे डा. आंबेडकर नगर पहुंचेगी।
  6. गाडी संख्या 09326 भिवानी–इंदौर द्विसाप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 16 मई से 01 जुलाई तक प्रति मंगलवार व शनिवार को भिवानी से दोपहर 2:50 बजे चलकर चित्तौड़गढ़ (2:10/2:15), नीमच (3:01/3:03), मंदसौर (3:42/3:44), रतलाम (5:30/5:40), बड़नगर (6:31/6:33), फतेहाबाद चंद्रावतीगंज (7:06/7:08) होते हुए प्रति बुधवार व रविवार सुबह 8:30 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी।

मंगलवार से चलेगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

  1. मंगलवार 16 मई से मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन इंदौर, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी।
  2. यह इंदौर से पुरी-गंगासागर भव्य काशी यात्रा के लिए रवाना होगी और कुल 10 दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, कोलकाता, बैद्यनाथ, वाराणसी एवं अयोध्या के दर्शनीय स्थलों की सैर कराई जाएगी।
  3. इसके लिए यात्रियों को 17 हजार 600 रूपये प्रति व्यक्ति (स्टैण्डर्ड श्रेणी) का खर्च उठाना होगा।इसमें चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित नान एसी स्टैण्डर्ड होटल में रात्रि विश्राम की सुविधा दी जाएगी।
  4. यात्रियों को स्थानीय भ्रमण के लिए नान एसी टूरिस्ट बसों की सुविधा प्रदान की जाएगी।टिकिट शुल्क में ही यात्रियों को चार लाख रूपये का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा। इच्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आइआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर या अधिकृत एजेंट से करा सकेंगे।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)