कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, 2016 से मिलेगा नए वेतन आयोग का लाभ, विभाग ने जारी किया नोटीफिकेशन, अक्टूबर से बढ़ेगी सैलरी

cpc

चंडीगढ़, डेस्क रिपोर्ट। राज्य सरकार ने राज्य के हजारों 7th Pay Commission कर्मचारियों (Employees) को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है। राज्य के सभी शासकीय कॉलेजों के शिक्षक और समकक्ष संवर्ग को 1 जनवरी 2016 से सातवें केंद्रीय वेतन आयोग (UGC pay scale) के अनुसार यूजीसी वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। इस संबंध में अधिसूचना (notification) जारी कर दी गई है। 1 अक्टूबर से कर्मचारियों को नए वेतन आयोग के तहत सातवें वेतनमान उपलब्ध कराया जाएगा।

यूनिवर्सिटी और कॉलेज शिक्षकों को नोटिफिकेशन जारी करते हुए मान सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग का लाभ दिया जाएगा। राज्य मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा और भाषा जसप्रीत तलवार द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इससे पहले मंत्रिमंडल ने 9 सितंबर को राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों शिक्षकों के लंबे समय से की जा रही मांग को मानते हुए उन्हें यूजीसी वेतनमान को लागू करने पर अपनी सहमति दी थी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi