सड़क व पुल न होने के कारण ग्रामीण प्रसूता महिला को ऐसे ले जाते अस्‍पताल, देखें वीडियो

Amit Sengar
Published on -

बैतूल,डेस्क रिपोर्ट। ग्रामीण इलाके आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं, ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के बैतूल (betul) जिले के आमला क्षेत्र में कलमेश्वरा ग्राम पंचायत का बोदुड़ रैय्यत गांव का है, जहां कच्ची सड़क और नाले पर पुल ना होने से ग्रामीण एक प्रसूता को हालत बिगड़ने पर लकड़ी और कपड़े से बनाई झोली में टांगकर तीन किलोमीटर दूरी तय कर मुख्य सड़क तक ले गए। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े…हनी ट्रैप के मामले में फंसा डॉक्टर, ऐंठे 9 लाख रुपए, पढ़े पूरी खबर


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”