सीएम शिवराज के बड़े ऐलान, 4 लाख हितग्राहियों को मिलेगा लाभ, शासकीय योजनाओं पर अधिकारियों को निर्देश

Shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM shivraj) ने मंत्रालय में विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों (MP Officers) के साथ सीएम कॉन्क्लेव (CM Conclave) के निर्णयों के क्रियान्वयन की समीक्षा की। मध्यप्रदेश, सीएम कॉन्क्लेव के निर्णयों के क्रियान्वयन के लिए तेजी से कार्य कर रहा है। यह कॉन्क्लेव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में गत 13 और 14 दिसंबर, 2021 को वाराणसी में हुई थी।

CM Shivraj ने कहा कि मध्यप्रदेश, कॉन्क्लेव में लिए गए निर्णयों को बेहतर ढंग से जमीन पर उतारने का कार्य करेगा। संबंधित विभाग आम जनता के कल्याण के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, फ्लेगशिप योजनाओं और हितग्राहियों के खातों में राशि जमा करने से जुड़े कार्यों को नियमित रूप से पूरा करते रहें। जिन योजनाओं में अभी हितग्राही के बैंक खाते में सीधे राशि के अंतरण की सुविधा विकसित नहीं की गई है, उन योजनाओं में भी यह सुविधा प्रारंभ की जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभागवार कॉन्क्लेव के निर्णयों की जानकारी प्राप्त की।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi