Congress Bharat Jodo Yatra : कांग्रेस ने बताया उद्देश्य और रूपरेखा, ये होगा यात्रा का प्रारूप

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। ‘सात सितंबर को शुरू हो रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के साथ हम एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहे हैं। इस यात्रा में भारत के सामने मौजूद गंभीर विषयों पर देशवासियों के साथ सीधा संवाद किया जाएगा। हम 150 दिनों में कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,500 किमी. का रास्ता तय करेंगे और देश भर में लाखों लोगों के साथ बातचीत करेंगे।’ ये बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता और भारत जोड़ो यात्रा की मध्यप्रदेश प्रभारी डॉ. रागिनी नायक (Dr. Ragini Nayak) ने आज भोपाल में कही।

MP में आज बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जबलपुर और रीवा समेत इन शहरों में इतना महंगा हुआ पेट्रोल, जानें यहाँ

डॉ. रागिनी नायक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के पत्रकारों से बात कर रही थीं। इस दौरान उन्होने कहा कि कमर तोड़ महंगाई को नियंत्रित करने में सरकार की पूर्ण असफलता के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा 4 सितंबर 2022 को दिल्ली में ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली की गई थी। रैली में मांग की गई थी कि प्रधानमंत्री मोदी महंगाई पर लगाम लगाकर देश की जनता को राहत देने के लिए तत्काल कार्रवाई करें। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Congress Bharat Jodo Yatra) के साथ हम इस दिशा में हम अगला कदम उठाने जा रहे हैं।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।