कर्मचारियों के पद और वेतन में वृद्धि को लेकर मंत्रालय ने जारी किया आदेश, मिलेगा लाभ

employees news

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय द्वारा एवं कर्मचारियों (Employees) के लिए बड़े आदेश जारी किए गए हैं। अधिकारी कर्मचारियों के लिए आदेश जारी करते हुए DoPT ने कहा कि इसका लाभ कर्मचारियों को मिलेगा। वही ग्रुप C एमटीएस अधिकारी (MTS Officers) के pay revision के मुताबिक ही ग्रुप डी के अधिकारियों की नियुक्ति के साथ ही उन्हें वेतन का लाभ दिया जाएगा। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए DoPT ने आदेश जारी कर दिए हैं। DoPT का यह आदेश 4 जून को जारी किया गया है। जारी आदेश के मुताबिक केंद्रीय सचिवालय मंत्रालय विभाग में एमटीएस कर्मचारी के लिए करियर की प्रगति को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

जारी आदेश में कहा गया है कि अधोहस्ताक्षरी को यह कहने का निदेश हुआ है कि छठे केन्द्रीय वेतन आयोग की अनुशंसाओं के अनुसरण में सरकार के सभी समूह-D पद में जारी होंगे। DoPT के कार्यालय ज्ञापन संख्या एबी-14017/6/2009-स्था (RR) दिनांक 30 अप्रैल, 2010 के तहत विभिन्न कर्तव्यों को निभाने वाले भारत सरकार को मल्टी-टास्किंग स्टाफ के रूप में फिर से नामित किया गया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi