पीएम मोदी की स्वर्गीय बिपिन रावत को श्रद्धांजलि: भारत रुकेगा नहीं, भारत थमेगा नहीं

पीएम मोदी

सहारनपुर, डेस्क रिपोर्ट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सीडीएस प्रमुख स्वर्गीय बिपिन रावत (CDS chief Bipin Rawat) को श्रद्धांजलि दी है। उत्तर प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए किए गए स्वर्गीय बिपिन रावत के कार्यों को याद करते हुए उन्हे और अधिक मजबूती के साथ पूरा करने का भरोसा दिलाया।

MP Weather: सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, कई जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे, जानें अपने शहर का हाल

सहारनपुर में आयोजित एक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व चीफ डिफेंस स्टाफ स्वर्गीय बिपिन रावत को याद किया। उन्होंने उनके असामायिक अवसान पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि भारत उनका योगदान कभी भूल नहीं सकता। लेकिन वह जहां भी होंगे, आने वाले समय में अपने द्वारा शुरू किए गए कार्यों को आगे बढ़ता हुआ देखेंगे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)