लापरवाही पर बड़ा एक्शन, सरपंच को हटाया, 5 अधिकारियों की सेवा समाप्त, 7 निलंबित, 92 को नोटिस जारी

MP news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में भ्रष्टाचार (corruption) में संलिप्त अधिकारी कर्मचारियों (employees) पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। लगातार अधिकारी कर्मचारियों पर गाज गिर रही है। वहीं केंद्रीय जाँच दल की रिपोर्ट के बाद उपयंत्रियों की सेवा खतरे में आ गई है। दरअसल उनकी सेवाओं को कलेक्टर द्वारा समाप्त कर दिया गया है जबकि सहायक यंत्री के निलंबन की कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन उच्च अधिकारी को भेजे गए हैं।

बता दें कि इससे पहले 5 ग्राम पंचायत के रोजगार सहायकों की सेवा की समाप्ति के नोटिस थमा दिए गए थे। वही जनपद पंचायत के 3 कर्मचारियों को भी निलंबन का नोटिस दिया गया है। ऐसे मामले में संतुष्ट जवाब मांगा गया है। वही जवाब के संतुष्टि ना होने पर उन पर निलंबन की कार्रवाई की जा सकती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi