MP Corona : क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक आज, सीएम शिवराज ले सकते हैं बड़ा फैसला

Shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में एक सप्ताह में जहां कोरोना केसों (MP Corona cases) की संख्या बेलगाम बढ़ती जा रही है। वहीं दूसरी तरफ सोमवार से प्रदेश में 15 से 18 वर्षीय बच्चों के टीकाकरण (vaccination) की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन (registration) का काम शुरू कर दिया गया है। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी (Crisis Management Committee) की बैठक लेंगे। इस बैठक में सीएम शिवराज (CM Shivraj) बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा करेंगे।

इतना ही नहीं इस बैठक में 12 लाख बच्चों को वैक्सीन लगाने के लक्ष्य पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिवों को भी सीएम शिवराज संबोधित करेंगे। प्रदेश के करीब 49 लाख 27 हजार बच्चों को वैक्सीन लगाई जानी है। जिसके लिए प्रथम चरण में पहले दिन 12 लाख बच्चों का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तैयारी को देखते हुए सीएम शिवराज क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के संबंधित अधिकारी को भी बड़े निर्देश दे सकते हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi