MP College : UG-PG छात्रों के लिए बड़ी खबर, 8 नवंबर से शुरू होगी प्रक्रिया

Kashish Trivedi
Published on -
school college

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में MP College UG और PG के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल MP College में एडमिशन ले चुके छात्र 8 नवंबर से अपने विषय बदलने सहित विषय का चयन कर आवेदन कर सकते हैं। दरअसल 20 नवंबर के बाद आवेदन करने की प्रक्रिया बंद हो जाएगी। इस मामले में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी का कहना है कि छात्रों को 20 नवंबर तक सभी ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन विकल्प दिया गया है।

छात्र मेजर, माइनर वैकल्पिक सहित व्यावसायिक पाठ्यक्रम में परिवर्तन के लिए आवेदन कर सकेंगे। वहीं आवेदन 20 नवंबर तक जारी रहेंगे। विषय चुनाव के लिए विषय बदलने के नियम और शर्तों में बदलाव किया गया है। दरअसल MP College के छात्रों द्वारा UG और PG के निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत कर विषय परिवर्तित किए जा सकते हैं। इसके लिए कार्रवाई पूरी की जा रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi