उज्जैन में लगने वाली विश्व की पहली वैदिक घड़ी हुई तैयार, इस दिन होगा लोकार्पण

Ujjain News: काल गणना के केंद्र माने जाने वाले उज्जैन में 30 मुहूर्त के साथ समय बताने वाली विश्व की पहली वैदिक घड़ी (Vedic clock) की स्थापना की जाने वाली है। यह घड़ी बनकर तैयार हो गई है जिसमें द्वादश ज्योतिर्लिंग, नव ग्रह, राशि चक्र और देश-दुनिया में होने वाले खूबसूरत सूर्यास्त-सूर्यग्रहण के नजारे दिखाई देने वाले हैं।

इस घड़ी के नजारों को एक एप्लीकेशन के जरिए भी स्मार्ट वॉच या मोबाइल में देखा जा सकता है। इसके के लिए नासा से मदद ली गई है। उज्जैन की जीवाजी वेधशाला यानी जंतर मंतर में इस घड़ी की स्थापना की जाने वाली है। 23 मार्च 2023 को गुड़ी पड़वा के मौके पर इस वैदिक घड़ी का लोकार्पण किया जाएगा।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।