जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सतर्क! ये है बड़ी वजह

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। अलग-अलग तरह के कॉस्मेटिक और बेबी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) की मुसीबतें कुछ बढ़ती दिखाई दे रही है। महाराष्ट्र सरकार ने कंपनी का बेबी पाउडर मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस रद्द कर दिया है। ये कदम पुणे और नासिक में लिए गए पाउडर के सैंपल में स्टैंडर्ड क्वालिटी नहीं मिलने की वजह से उठाया गया है।

महाराष्ट्र के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (Food and Drug Administration) ने पुणे और नासिक से कुछ सैंपल लिए थे जो स्टैंडर्ड क्वालिटी के नहीं पाए गए हैं। जिस पर एफडीए का कहना है कि इससे नवजात बच्चों की सेहत पर बुरा असर होगा। इसी के चलते ड्रग्स एंड एडमिनिस्ट्रेशन एक्ट 1940 के तहत शोकेस नोटिस जारी करते हुए कंपनी का बेबी पाउडर बनाने का लाइसेंस रद्द किया गया है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।