भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर को आया लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नाम से फर्जी मैसेज

भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को एक बार किसी अज्ञात शख्स ने फर्जी नंबर से व्हाट्सएप  मैसेज किया, बताया जा रहा है कि 2 मई को सांसद प्रज्ञा के मोबाईल पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नाम से मेसेज आया, जिसमें किसी अज्ञात आरोपी ने सांसद प्रज्ञा को अंग्रेजी में पूछा, “कि प्रज्ञा कैसी हो और इस वक़्त कहाँ हो”, वही कुछ देर बाद जिस नंबर से मैसेज आया था उसमें उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की फोटो नजर आने लगी, हालांकि इससे पहले भी अंजान नंबर से सांसद प्रज्ञा को सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाने की कोशिश की गई थी, जिसके बाद उन्होंने भोपाल पुलिस में मामला दर्ज करवाया था और पुलिस ने राजस्थान से आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया था, एक बार फिर सांसद प्रज्ञा को फर्जी नंबरों से संदेश भेजकर शिकार बनाने की कोशिश की गई लेकिन  पहले इस तरह की घटना से सामना कर चुकी सांसद ने बिना कोई जबाव दिए मामला पुलिस में दर्ज करवा दिया। फिलहाल पुलिस ने 7862092008, 9480918183, 9439073870 इन नंबरों की जांच कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें… मध्य प्रदेश : एमपी में बिजली का अजब खेल, इधर गई बिजली, उधर दुल्हन ही बदल गई

भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की पुलिस में की गई शिकायत 

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur