WhatsApp का यह नया फीचर आपके वॉइस मैसेज को और मजेदार बना देगा

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए वॉट्सऐप लगातार कोशिश में लगा हुआ है। इसी कड़ी में वॉइस मेसेजिंग के लिए कंपनी ने नया फीचर्स जोड़ा है। इस रोलऑउट के बाद से वॉइस मैसेज भेजना एवं रिसीव करना और भी मजेदार हो जायेगा। कुल मिलाके अब इसका एक्सपीरियंस पहले से बहुत अच्छा हो जायेगा।

यह भी पढ़ें – मिस यूनिवर्स हरनाज सिंधु एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है जिसका कोई इलाज नहीं

कंपनी वॉइस मैसेज में कुल 6 बदलाव लेकर आयी है। यह 6 बदलाव इस प्रकार हैं: आउट ऑफ चैट प्लेबैक, वेवफॉर्म विजुअलाइजेशन, पॉज/रिज्यूम रिकॉर्डिंग, रिमेंबर फास्ट प्लेबैक ऑन फॉरवर्डेड मेसेज और प्लेबैक ड्राफ्ट प्रीव्यू शामिल हैं।

आउट-ऑफ-चैट प्लेबैक की मदद से यूजर, वॉइस मेसेज के चैट के बाहर भी सुन सकेंगे। मतलब कि यूजर वॉइस मेसेज सुनते हुए दूसरे सन्देश का रिप्लाइ भी कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें – भ्रष्टाचार की नहरों में पानी की जगह पैसा बहाया कमलनाथ सरकार ने : डॉ.मिश्रा

पॉज या रेज्यूम करें रिकॉर्डिंग की मदद से यूजर्स वॉइस मेसेज को बीच में रोककर उसे उसी जगह से कंटिन्यू रिकॉर्ड कर पाएंगे। अभी एक बार में ही पूरा मैसेज रिकॉर्ड करना पड़ता था।

वेवफॉर्म विजुअलाइजेशन से यूजर्स को साउंड का विजुअल रिप्रेजेंटेशन मिलेगा जिससे रिकॉर्डिंग में काफी मदद मिलेगी। वही ड्राफ्ट प्रीव्यू यूजर्स को भेजने से पहले उस नोट को सुनने की सहूलियत देता है।

यह भी पढ़ें – नासा को मिली बड़ी उपलब्धि अब तक का सबसे दूर स्थित तारा खोज निकाला

रिमेंबर प्लेबैक और फास्ट प्लेबैक ऑन फॉरवर्ड मेसेज की मदद से यूजर वॉइस मेसेज सुनने के दौरान उसे रोक सकेंगे और उसे फिर उसी जगह से शुरू भी कर सकेंगे। वहीँ फास्ट प्लेबैक ऑन फॉरवर्डेड मेसेज से यूजर्स वॉइस मेसेज को 1.5x और 2x स्पीड पर प्ले कर सकेंगे।

यह सभी फीचर्स कुछ दिनों मे सभी व्हाट्सएप्प उसेर्स के मोबाइल में दिखने लगेंगे।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya