फ्रॉड कंपनी का खाता खुलवाने वाला इंदौर पुलिस की गिरफ्त में, बड़े लेन – देन की जानकारी आई सामने।

indore News

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। फर्जी सर्वर के जरिये निवेशकों के साथ फ्रॉड (Fraud) करने वाली फर्जी कंपनी पर इंदौर (Indore) की विजय नगर पुलिस ने मार्च माह में करोड़ो की ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को रिमांड पर लिया था। इस फर्जीवाड़े को उजागर करने के लिए बकायदा एसआईटी भी गठित की गई थी। वही अब पुलिस की गिरफ्त में जबलपुर का एक आरोपी आया है। जिसने प्लेटिनम ग्रेस कंपनी का अपने नाम से खाता खुलवाया था जिसमे बड़े पैमाने पर ट्रांजेक्शन हुए थे। मामले में पूर्व में रिमांड पर लिए गए आरोपियो को लेकर जबलपुर पहुंची जहां से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़े…बारात में डांस करने के दौरान टल्ला लगने की बात पर किया मर्डर।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”