CM Helpline : कलेक्टर का एक्शन, 28 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी, जुर्माने की चेतावनी

रीवा, डेस्क रिपोर्ट। निकाय और पंचायत चुनाव (MP Election) के समाप्त होते ही एक बार फिर से मुख्यमंत्री (CM) की बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच अब जिले में कलेक्टर (Collectors) सहित अन्य कर्मचारी भी एक्शन मोड में आ गए हैं। बड़ी कार्रवाई रीवा (Rewa) जिले में की गई है। जहां सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) के मामलों में दिलचस्पी न दिखाने पर कारण बताओ नोटिस (Notice) जारी कर दिया गया है। इतना ही नहीं रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने 28 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जुर्माना लगाने की चेतावनी दे दी है।

सीएम हेल्पलाइन की शिकायत की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन निराकरण के अगले स्तर पर शिकायतों का पहुंचना चिंता का विषय बना हुआ है। एक तरफ जहां हर बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को गंभीरता से लेने पर जोर देते हैं। वहीं जिले की ग्रेडिंग प्रभावित होने पर अब कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लिया है। वही जिला अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर 28 जिला अधिकारियों को प्रति शिकायत 100 रूपए के मान से और अधिकतम 2000 रूपए तक जुर्माना वसूलने के लिए कारण बताओ नोटिस दिया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi