25 राज्यों के एनजीओ के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया पौधारोपण

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने आज भोपाल के स्मार्ट सिटी उद्यान अलग अलग राज्यों से आए एनजीओं सदस्यों के साथ मिलकर पौधारोपण (plantation) किया। 25 राज्यों के 130 एनजीओ के सदस्य शहर में थे और उन्होने सीएम के साथ नीम, कचनार, खिरनी सहित कई पौधे लगाए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मैं सभी एनजीओ के भाई-बहनों का अभिनंदन करता हूं। नि:संदेह, आप सभी पर्यावरण की सेवा और समाज के उत्थान के विभिन्न कार्यों के माध्यम से राष्ट्र की उन्नति में सतत योगदान दे रहे हैं। मैं आप सभी के पुनीत कार्यों के लिए हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं।’

IMD Alert : आज से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, इन राज्य में बारिश की चेतावनी, पर्वतों पर बर्फबारी, UP-बिहार में कोहरे-ठंड की दस्तक, जानें पूर्वानुमान


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।