UP Weather : कहीं बाढ़ के हालात तो कहीं धूप और उमस से परेशानी, जानें प्रदेश के मौसम का हाल

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। बे-मौसम बारिश की मार झेल रहा उत्तर प्रदेश अभी भी मौसम (UP Weather) के बदलाव से जूझ रहा है। प्रदेश के कुछ जिले बाढ़ की चपेट में है तो कुछ जिलों में तेज धूप ने उमस जैसे हालात पैदा कर दिए हैं वहीं कुछ जिलों में सुबह के समय कोहरा और धुंध भी दिखाई देने लगी है। हालाँकि मौसम विभाग ने अक्टूबर में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है।

उत्तर प्रदेश का एक बड़ा भाग नेपाल के पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश से बाढ़ में घिरा हुआ है। पहाड़ों की तराई वाले इलाके पानी में डूबे हुए हैं। उधर प्रदेश का मौसम अब बदलता हुआ दिखने लगा है। दिन में तेज धूप और उमस जैसे हालात  बनने के बाद शाम से ही मौसम ठंडा होने लगता है। सुबह से होती तेज धूप के कारण दिन में लोगों को बाहर में पसीना निकालने वाली गर्मी का अहसास हो रहा है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....